भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर छह वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवरों में सिर्फ 118 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में भारत ने 20.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. शिखर धवन 51 और कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद रहे. पांच विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने द. अफ्रीकी टीम को 118 रन पर ऑल आउट कर दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का अपने घर में ऑल आउट होने के बाद सबसे कम स्कोर 119 रन का था। जो दक्षिण अफ्रीका ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ में बनाया था। लेकिन टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर समेट दिया और उन्हे उनके ही घर में शर्मसार कर दिया। द. अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर खेलने में नाकाम रही। द. अफ्रीका की टीम सिर्फ 32.2 ओवर में ही ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका को उन्ही के घर में धराशाई करने में अहम भूमिका भारतीय स्पिन गेंदबाज़ों ने निभाई। युजवेंद्र चहल ने पांच विकेट तो कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर द. अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी।