भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 26 साल बाद रचा इतिहास

India vs South Africa 5th ODI
पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 73 रनों से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम करली. इसी के साथ भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने पहली बार द.अफ़्रीका में सीरीज़ जीती. 26 साल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में भारत पहली बार वहां सीरीज जीतने में कामयाब रहा. कुल मिलाकर विदेश में भारत की 24वीं वनडे सीरीज जीत रही.
 
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से मेजबान टीम के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था. दक्षिण अफ्रीका इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 42.2 ओवरों में 201 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4, चहल और पंड्या ने 2 -2 विकेट लिए.  वहीं जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. कुलमिलकर भारतीय गेंदबाज़ो ने अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया और भारतीय टीम को शानदार जीत मिली. वनडे सीरीज का आखरी मैच 16 फ़रवरी को सेंचूरियन में खेला जायेगा.
बता दें की भारतीय टीम 6 मेचो की सीरीज को 4-1 से जीत चुकी है. आशा करते है की भारतीय टीम आखरी वनडे जीत कर दक्षिण अफ्रीका को 5 -1 से हराएगी.
Ajay Kashyap
A writer and cricket lover
http://mycricketzone.com/

Leave a Reply