भारत और द. अफ्रीका के बीच T-20 सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने द. अफ्रीका को 28 रन से हरा दिया । इसके साथ ही भारत तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए धवन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट 203 रन बनाए। धवन ने एक अच्छी पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर 72 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 204 रन बनाने थे लेकिन भारत की धमाकेदार गेंदबाजी के सामने द. अफ्रीकी टीम पूरी तरह से ढेर हो गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेंड्रिक्स सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे. हेंड्रिक्स ने 8 चौक्के और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
भारत की तरफ से भुवनेशवर कुमार ने 5 जबकि जयदेव उनादकट, हार्दिक पांड्या और चहल ने 1-1 विकेट लिए। भुवनेशवर कुमार ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्सन करते हुए 24 रन देके 5 विकेट लिए. अपने इस प्रदर्सन के लिए उन्हें मेन ऑफ़ द मैच चुना गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच 21 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जायेगा.